Punjab में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर दर्ज FIR सरकार ने ली वापस, CM ने की ये अपील | वनइंडिया हिंदी

2020-09-16 101

The Annadata of the country, the farmer has once again taken to the streets. The protests of the farmers against the three agricultural ordinances brought by the central government have now intensified. The farmers of Punjab blocked the roads and shouted slogans. Meanwhile, the Captain Amarinder Singh government of the state has announced to withdraw all the FIRs lodged against the farmers for protesting. With this, the Chief Minister of Punjab has urged the protesting farmers not to disrupt the traffic.

देश का अन्नदाता यानी किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर गया है। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन अब तेज हो गया है। पंजाब के किसानों ने सड़कों को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने ढीलाई बरतते हुए प्रदर्शन के लिए किसानों के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को वापस लेने की घोषणा की है। इसी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से यातायात को बाधित नहीं करने का आग्रह किया है

#PunjabGovernment #AgricultureOrdinances #CaptAmarinderSingh

Videos similaires